प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच अहम बैठक से पहले व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका भारत को विश्व के काफी अहम हिस्से में स्थित बहुत महत्वपूर्ण राष्ट्र मानता है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा कि राजकीय सम्मान में दिये जाने वाले ओबामा प्रशासन के पहले रात्रि भोज का न्योता मनमोहन सिंह को मिलना दर्शाता है कि ओबामा भारत के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देते हैं. राजकीय भोज भारत के साथ इन संबंधों को दर्शाने के लिये है. द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के अलावा दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद निरोध तथा जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.
दोनों नेताओं के बीच मंगलवार सुबह व्हाइट हाउस में मुलाकात होने की संभावना है, जिसके बाद वे संयुक्त वक्तव्य जारी कर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं. मनमोहन सिंह तथा उनकी पत्नी के लिये ओबामा अपने प्रशासन के पहले राजकीय भोज की मेजबानी भी करेंगे.
गिब्स ने प्रतिदिन होने वाले अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरे विचार से यह भारत के साथ विभिन्न मुद्दों पर हमारे संबंधों की महत्ता है. निश्चित तौर पर, आतंकवाद निरोध महत्वपूर्ण है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विचार से विश्व अर्थव्यवस्था में आर्थिक दुरुस्तगी और ऊर्जा तथा जलवायु परिवर्तन के बारे में हमारे उनके साथ संबंध निश्चित तौर पर विश्व के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में हैं. मेरे विचार से इससे विश्व में इस संबंध की महत्ता प्रदर्शित होती है.’’