scorecardresearch
 

बलूचिस्तान में दखलंदाजी कर रहा है भारत: गिलानी

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने भारत पर बलूचिस्तान तथा ‘अन्य इलाकों’ में ‘दखलंदाजी’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि साझा बयान में इस चिंता का जिक्र किया गया है.

Advertisement
X

मिस्र के शर्म अल शेख में जारी भारत-पाक संयुक्त बयान पर विवाद पैदा होने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शनिवार रात भारत पर बलूचिस्तान तथा ‘अन्य इलाकों’ में ‘दखलंदाजी’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि साझा बयान में इस चिंता का जिक्र किया गया है.

शर्म अल शेख से वापसी के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में गिलानी ने कहा कि उनके तथा भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा हस्ताक्षरित साझा बयान में ‘‘पाकिस्तान के बलूचिस्तान तथा अन्य क्षेत्रों में भारत के हस्तक्षेप को लेकर चिंताओं का जिक्र किया गया है.’’

गिलानी ने मनमोहन की सराहना
गिलानी ने हालांकि बातचीत फिर से शुरू करने पर रजामंद होने के लिये मनमोहन की यह कहते हुए सराहना की कि भारतीय नेता ने बातचीत को ही आगे बढ़ने का एकमात्र जरिया मानकर ‘राजनीतिक दूरदर्शिता’ और ‘राजनय’ का परिचय दिया है. बयान का जिक्र करते हुए गिलानी ने कहा कि उसमें भारत के साथ लम्बित सभी मसलों पर विचार-विमर्श की जरूरत पर जोर दिया गया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान बलूचिस्तान में भारतीय हस्तक्षेप के सुबूत देगा, उन्होंने कहा ‘‘जैसे ही बातचीत होगी, सुबूत सौंप दिये जाएंगे. इस वक्त मैं बातचीत के बारे में बात कर रहा हूं.’’ संवाददाताओं से काफी देर तक हुई बातचीत में गिलानी को मनमोहन से बातचीत और बलूचिस्तान के मुद्दे को उठाने का ‘साहस दिखाने’ के लिये बधाई दी गई.

Advertisement
Advertisement