दिल्ली के होटल ताज पैलेस में शुक्रवार को इंडिया टुडे का आठवां कॉनक्लेव शुरू हुआ. कॉनक्लेव में तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा ने कहा कि दुनिया में हो रहे इस बदलाव को कोई ताकत नहीं रोक सकता. दलाई लामा ने कहा कि मैंने अपने 50 से अधिक वर्ष भारत में बीताएं हैं. भारत भूमि मेरे लिए मातृभूमि के समान है.
इससे पहले दलाई लामा का स्वागत करते हुए इंडिया टुडे के एडीटर इन चीफ अरुण पुरी दलाई लामा अपने लोगों के लिए पिछले 60 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं. वह उनलोगों में से हैं जो बदलाव की चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.
दो दिन के इस कॉनक्लेव के उद्धाटन भाषण में इंडिया टुडे के एडीटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा कि कॉनक्लेव का विषय बहुत ही प्रासंगिक है. पिछले साल विषय था 21वीं सदी में नेतृत्व. नेतृत्व का मतलब होता है बदलाव और इसका तार्किक विस्तार है कि हम बदलाव की ओर देख रहे हैं क्योंकि इस साल विश्व में भारी बदलाव की संभावना है.