scorecardresearch
 

मौसम विभाग का अनुमान- कम मानसून की संभावना 'बहुत कम', 97% तक होगी बारिश

मौसम विभाग के निदेशक के.जी रमेश ने बताया कि इस बार कम मानसून की 'बहुत कम संभावना' है. यानी इस बार मौसम सामान्य रहेगा और अच्छी बारिश होगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

मौसम विभाग ने आगामी मानसून का अनुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक इस साल मानसून बेहतर रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इस साल 97 फीसदी तक बारिश होने की संभावना जताई है. जो काफी राहत भरी खबर मानी जा रही है.

भारतीय मौसम विभाग के निदेशक के.जी रमेश ने बताया कि इस बार कम मानसून की 'बहुत कम संभावना' है. यानी इस बार मौसम सामान्य रहेगा और मानसून का लंबी अवधि का औसत 97 प्रतिशत रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल सूखा पड़ने की आशंका नहीं है. पूरे सीजन में 96 से 104 फीसदी बारिश होने की संभावना है. वहीं, भारी बारिश की बात की जाए तो इसकी संभावना 5 प्रतिशत है. जबकि सामान्य से ज्यादा बारिश की 20 प्रतिशत उम्मीद जताई गई है.

आज बारिश के आसार

Advertisement

अप्रैल महीने में ही दिल्ली-एनसीआर का तापमान 40 डिग्री को छू रहा है. चिलचिलाती धूप ने जलाना शुरू कर दिया है. लेकिन पूरे साल के मानसून की खुशखबरी के बीच आज दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज शाम दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement