पाकिस्तान ने भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च ऐण्ड एनालीसिस विंग (रॉ) पर बलूचिस्तान प्रान्त में उग्रवाद को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है.
पाकिस्तानी गृहमंत्री रहमान मलिक ने ग्वादर शहर में संवाददाताओं से कहा ‘‘हम बलूचिस्तान में अशांति फैलाने में भारतीय खुफिया एजेंसी की भूमिका की जांच कर रहे हैं. इलाके में अशांति को बढ़ावा देने में उसकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.’’
गौरतलब है कि पाकिस्तान के अनेक नेताओं ने भारत पर बलूचिस्तान तथा अफगानिस्तान से सटे कबायली इलाकों में अशांति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. हालांकि सरकार इन आरोपों को साबित करने के लिये कोई सुबूत पेश नहीं कर सकी है. भारत भी पाकिस्तान के आरोपों को खारिज कर चुका है.