scorecardresearch
 

पाक के साथ बेहतर संबंध को तैयार है भारत: चिदंबरम

भारत ने शुक्रवार को कहा कि अगर हालात में सुधार होते हैं तो पाकिस्तान के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए वह बढ़-चढ़कर कदम उठाने को तैयार है. साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने की भी वकालत की.

Advertisement
X

भारत ने शुक्रवार को कहा कि अगर हालात में सुधार होते हैं तो पाकिस्तान के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए वह बढ़-चढ़कर कदम उठाने को तैयार है. साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने की भी वकालत की.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के साथ संबंधों में आने वाले वक्त में सुधार होगा और पड़ोसी देश के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘हालात सुधरेंगे तो हम पाकिस्तान के साथ संबंध बेहतर बनाने के लिए बढ़-चढ़कर कदम उठा सकते हैं.

पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध अवश्य बहाल होने चाहिए. मुझे उम्मीद है कि ऐसा जल्द ही होगा.’ चिदंबरम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर विशेष बोझ और जिम्मेदारी होती है. चिदंबरम ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल सीमावर्ती ग्रामीणों की समस्याएं उठा रहे हैं. इनमें वैसे किसान भी शामिल हैं जो बाड़ के बाहर भी भूमि पर फसलों की बुआई कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इन मुद्दों का निराकरण कर रहा है. शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गृह मंत्री ने हुसैनीवाला को ‘पुण्य भूमि’ करार दिया. उन्होंने कहा कि वह भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का जिस स्थान पर दाह संस्कार किया गया था, वहां दर्शक दीर्घा की नींव रखकर खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दी गई कुर्बानी पर गर्व है.’

Advertisement
Advertisement