जम्मू-कश्मीर में जिंदा आतंकी हाथ आने के बाद भी पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार की नीति फिलहाल नहीं बदलेगी. दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की बातचीत पर इस हमले का कोई असर नहीं होगा.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘हम 23-24 अगस्त को दोनों देशों के NSA के बीच बातचीत करने के अपने प्रस्ताव को लेकर अब भी इस्लामाबाद से जवाब का इंतजार कर रहे हैं.’ गुरदासपुर में हालिया आतंकी हमला और उधमपुर की घटना से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत आगामी मुलाकातों के कार्यक्रमों को टाल सकता है.
23 और 24 अगस्त को मीटिंग मुमकिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच पिछले महीने रूस के उफा में मुलाकात के दौरान यह फैसला किया गया था कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक करेंगे. भारत ने पाकिस्तान को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ 23 और 24 अगस्त को मुलाकात का प्रस्ताव दिया है.
उधमपुर में पकड़ा गया आतंकी
गौरतलब है कि आतंकवादियों ने उधमपुर में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और 11 घायल हो गए. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक जिंदा आतंकवादी को पकड़ लिया.
इनपुट: भाषा