गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पहले से सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहा है. रिजिजू ने यह बात इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2015 में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से मोदी पर साधे निशाने के जवाब में कही.
दरअसल, माइंड रॉक्स में बात दादरी में इखलाक की हत्या, फरीदाबाद में दलित बच्चों की हत्या, लेखकों, वैज्ञानिकों के राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने और देश में बढ़ती असहिष्णुता पर चल रही थी. इस पर रिजिजू ने कहा कि मैं सभी को भरोसा दिला सकता हूं कि भारत अब इतना सुरक्षित है, जितना पहले कभी नहीं रहा.
चुनने की आजादी संवैधानिक अधिकार
रिजिजू ने स्वीकार किया कि अभिव्यक्ति और चुनने की आजादी संवैधानिक अधिकार है. लेकिन मीडिया सनसनी फैलाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चर्च पर हमला और पश्चिम बंगाल में नन से रेप की खबर खूब चलती है, लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आती है तो सुर्खियां नहीं बनती.
लोगों ने पूछा- अच्छे दिन आ गए...?
दर्शकों में से एक युवक ने पूछा कि पीएम मोदी ने अच्छे दिनों का वादा किया था. इस पर रिजिजू ने धैर्य के साथ जवाब दिया कि कांग्रेस ने 58 साल देश पर शासन किया. हमें काम संभाले 15 महीने ही हुए हैं. हमें वक्त दो.