वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित किया. इस अवसर पर ओबामा ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि भारत दुनिया की उभरती ताकत है.
उन्होंने कहा 'मुझे मनमोहन सिंह पर पूरा भरोसा है'. ओबामा ने यह भी कहा कि भारत एक जिम्मेदार देश है और अमेरिका उसका सबसे अच्छा दोस्त है. उन्होंने कहा की आतंकवाद के मसले पर अमेरिका भारत के साथ है. दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई की भारत-अमेरिका सहयोग निरंतर आगे बढ़ेगा.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा 'जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया, उससे मैं अभिभूत हूं'. उन्होंने ओबामा को परिवार समेत भारत आने का न्योता भी दिया. मनमोहन सिंह ने कहा अमेरिका और भारत मिलकर ग्लोबल वार्मिंग का मुकाबला करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विकास के लिए हमें अमेरिकी तकनीक की जरूरत है. दुनिया में परमाणु हथियारों की होड़ को खत्म करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हम एटमी हथियार मुक्त विश्व चाहते हैं.