सरकार ने दावा किया कि भारत अपने लक्ष्य से छह साल पहले ही दुनिया का सातवां सबसे बड़ा वाहन उत्पादक देश बन गया है.
भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव बी एस मीणा ने यहां फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमने जब 2006 में आटो मिशन योजना बनायी थी तो हमने अनुमान व्यक्त किया था कि भारत 2016 तक दुनिया का सातवां सबसे बड़ा वाहन उत्पादक देश बन जायेगा.
अपने निर्धारित लक्ष्य से छह साल पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर ली.’’ उन्होंने कहा कि देश 2020 तक दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा वाहन उत्पादक देश बन जायेगा.