नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का असर भारत-जापान समिट पर पड़ा है. यह समिट असम के गुवाहाटी में रविवार से होनी थी, लेकिन जापानी के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. अपने ट्वीट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जल्द ही इस समिट के लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहमति से नई तिथि निर्धारित की जाएगी.
With reference to the proposed visit of Japanese PM @AbeShinzo to India, both sides have decided to defer the visit to a mutually convenient date in the near future.
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) December 13, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जापानी प्रधानमंत्री का दौरा टलने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इसे भारत पर धब्बा बताया है.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, on India, Japan defer Japanese PM Shinzo Abe's visit to mutually convenient date in near future: It will be a blot on our country. (file pic) pic.twitter.com/hTkzPPtiCC
— ANI (@ANI) December 13, 2019
गौरतलब है कि तीन दिन की इस समिट का आयोजन 15 से 17 दिसंबर के बीच गुवाहाटी में होना था. इस समिट के दौरान शिंजो आबे और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद थी. रणनीतिक दृष्टि से समिट को महत्वपूर्ण माना जा रहा था.