प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वैश्विक विनिर्माण का गढ़ बनने के लिए भारत पैसा जुटाने और विशेषज्ञता हासिल करने की कोशिश के तहत सिंगापुर से साझेदारी करना चाहता है. मोदी ने सिंगापुर के एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री (ईएसएम) गोह चोक तोंग को बताया कि उनकी सरकार स्मार्ट शहरों और शहरी केंद्रों के विकास, कारोबार करने की सुविधा बढ़ाने और नदियों की सफाई के लिए कई कदम उठा रही है.
मोदी ने कहा कि जनसांख्यिकी लाभांश, लोकतंत्र और मांग की ताकत के बल पर भारत वैश्विक विनिर्माण गढ़ बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए हालांकि वैश्विक समुदाय के साथ साझेदारी करना जरूरी है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, 'इस संदर्भ में, भारत ने सिंगापुर के साथ साझेदारी करने की अपनी इच्छा जता दी है. ईएसएम ने सलाह दी कि दोनों पक्षों को रणनीतिक आर्थिक साझेदारी स्थापित करने के लिए काम करना चाहिए.' गोह के साथ दो अन्य मंत्री भी आए हैं.
गोह ने मोदी को चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए और देश को आर्थिक और सामाजिक बदलाव की एक नई सोच देने के लिए बधाई दी.
सिंगापुर की यात्रा के लिए मिले न्यौते के संदर्भ में मोदी ने कहा कि वह जल्द से जल्द सिंगापुर की यात्रा करना चाहते हैं.