scorecardresearch
 

अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2000 KM तक कर सकती है मार

जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण सुबह 8 बजकर 38 मिनट पर हुआ. यह परीक्षण भारतीय सेना की स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड ने किया. इस दौरान उसे डीआरडीओ से मदद उपलब्ध कराई गई.

Advertisement
X
अग्नि सीरीज की कई मिसाइल भारतीय सेना में हैं
अग्नि सीरीज की कई मिसाइल भारतीय सेना में हैं

Advertisement

भारत ने मंगलवार को मध्यम दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. इस मिसाइल की क्षमता 2000 किमी तक की दूरी तक है.

जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण मंगलवार सुबह 8 बजकर 38 मिनट पर हुआ. यह परीक्षण भारतीय सेना की स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड ने किया. इस दौरान उसे डीआरडीओ से मदद उपलब्ध कराई गई.

20 मीटर लंबी अग्नि 2 बैलिस्टिक मिसाइल को 17 टन वजन के साथ लॉन्च किया गया. यह 1000 किलो तक का वजन ले जाने में सक्षम है. आपको बता दें कि अग्नि-2 मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है.

अत्याधुनिक नैविगेशन सिस्टम से युक्त इस मिसाइल में बेहतरीन कमांड और कंट्रोल सिस्टम है. यह मिसाइल अग्नि सीरीज का मिसाइल का हिस्सा है. इस सीरीज में 700 किमी तक जाने वाली अग्नि-1 और 3000 किमी तक जाने वाली अग्नि-3 मिसाइल भी शामिल हैं. इनके अलावा लंबी दूरी तक मार करने वाली अग्नि-4 और अग्नि-5 भी इस सीरीज का हिस्सा हैं .

Advertisement

कुछ दिनों पहले इसी द्वीप से अग्नि-1 मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया गया था. अग्नि-2 मिसाइल का पिछला परीक्षण 4 मई 2017 को किया गया था.

Advertisement
Advertisement