scorecardresearch
 

रक्षा सहयोग: इजरायल के NSA के साथ डोवाल की अलग से मीटिंग

भारत और इजराइल के शीर्ष नेताओं की मुलाकात के शोर के बीच एक मुलाकात की चर्चा कम हुई जो हमारे देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है.

Advertisement
X
अजित डोभाल (फाइल फोटो)
अजित डोभाल (फाइल फोटो)

Advertisement

भारत और इजराइल के शीर्ष नेताओं के मुलाकात के इतर दोनों देशों के बीच एक मुलाकात ऐसी भी हुई जिसकी ज्यादा चर्चा तो मीडिया में नहीं हुई लेकिन हमारे देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है.

शीर्ष नेताओं के अलावा दोनों देशों के सुरक्षा स्तर के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को लंबी मुलाकात की. बैठक में दोनों अधिकारियों के बीच सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर गहन बातचीत भी हुई.

उधर नेतन्याहू से गले मिल रहे थे मोदी... इधर कांग्रेस ने ट्वीट कर उड़ाया मजाक

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और उनके इजराइली समकक्ष मेर बेनशाबबत के बीच रविवार को दिल्ली में करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई. दोनों शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा, रक्षा और आतंकवाद पर सहयोग को लेकर लंबी और सार्थक बातचीत की.

15 साल बाद भारत में इजरायली PM, एयरपोर्ट पर PM मोदी ने किया स्वागत

Advertisement

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बातचीत के दौरान दोनों के बीच एंटी टैंक गाइडेड मिलाइल स्पाइक को लेकर विचार-विमर्श हुआ. स्पाइक वह मिसाइल है जिसका करार कुछ समय पहले भारत ने रद कर दिया था. लेकिन नेतन्याहू के दौरे से पहले भारतीय सेना और सरकार ने 500 करोड़ डॉलर के स्पाइक करार पर फिर से विचार करने का संकेत दिया था. स्पाइक इजराइल की सरकारी डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर है. इस करार के तहत भारत को 8,000 मिसाइल मिलना था.

16 जनवरी को इजरायली PM करेंगे ताज का दीदार, CM योगी करेंगे स्वागत

पिछले दिनों भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि भारत की डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की ओर से तैयार मिसाइल को अभी टेस्ट किया जाना बाकी है, और इसे 2022 से पहले तैयार नहीं किया जा सकता. इस 4 साल के बड़े अंतराल को स्पाइल के जरिए भरा जाएगा.

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने 6 दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं, उनके साथ एक बड़ा दल भी आया है.

Advertisement
Advertisement