scorecardresearch
 

पाक के खिलाफ कड़े फैसले ले सरकार: BJP

लोकसभा में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने पर पाकिस्तान द्वारा निंदा प्रस्ताव पेश किए जाने के विरोध में हंगामा हुआ. सदस्यों ने इसे भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान का हस्तक्षेप बताया.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

Advertisement

लोकसभा में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने पर पाकिस्तान द्वारा निंदा प्रस्ताव पेश किए जाने के विरोध में हंगामा हुआ. सदस्यों ने इसे भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान का हस्तक्षेप बताया.

राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली ने सरकार से इस प्रस्ताव के खिलाफ संसद में बहस की मांग की जिसपर सरकार की तरफ से राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार बहस को तैयार है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष जो भी तारीख तय करेगा सरकार उस तारीख को बहस के लिए तैयार है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपनी संसद में अफजल को फांसी दिये जाने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया था.

बीजेपी ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं. बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा में प्रश्नकाल को स्थगित करने के लिए नोटिस दिया. बीजेपी ने मांग की कि संसद में पाकिस्तान के प्रस्ताव का विरोध होना चाहिए और इस मुद्दे पर बहस कराई जानी चाहिए. लोकसभा में यशवंत सिन्हा ने और राज्यसभा में प्रकाश जावडेकर ने प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया.

Advertisement

पाकिस्तान के इस हरकत को बीजेपी भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप मानती है और संसद से पाकिस्तान को जवाब देने की मांग कर रही है.

अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा कि आधिकारिक तौर पर ये पुष्ट हो गया है कि पाकिस्तान क्या चाहता है? भारत सरकार को कड़ा फैसला लेना चाहिए. पाकिस्तान से बातचीत का कोई फायदा नहीं है. इस तरह के प्रस्ताव पास करने से दोनों देशों के बीच शांति नहीं बहाल हो सकती है. इसलिए इस मुद्दे पर चर्चा के लिए किसी एक तारीख का चयन कर चर्चा करा लेनी चाहिए.

वहीं नेता विपक्ष के चर्चा की मांग पर कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार विदेश मुद्दे को लेकर बहस को तैयार है, विपक्ष जब तारीख तय करे सरकार बहस को तैयार है. उधर समाजवादी पार्टी के नेता कमाल फारूकी का कहना है कि पाकिस्तान को भारत के अंदरूनी मसले पर दखल देने का कोई हक नहीं है.

Advertisement
Advertisement