scorecardresearch
 

भारत को कश्मीर को ‘विवाद की असली वजह’ मानना होगा: हाफिज सईद

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने बुधवार को कहा कि भारत यदि पाकिस्तान के साथ संवाद में विश्वास बहाली चाहता है तो उसे कश्मीर को ‘विवाद की असली वजह’ मानना होगा.

Advertisement
X

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने बुधवार को कहा कि भारत यदि पाकिस्तान के साथ संवाद में विश्वास बहाली चाहता है तो उसे कश्मीर को ‘विवाद की असली वजह’ मानना होगा.

Advertisement

सईद ने कतर स्थित अल जजीरा न्यूज चैनल से कहा, ‘संवाद शुरू करने के लिए भारत ने कभी गंभीरता से रुचि नहीं दिखाई. भारत यदि पाकिस्तान के साथ संवाद शुरू करने के लिए विश्वास बहाली चाहता है तो उसे कश्मीर को विवाद की असली वजह मानना होगा.’ जमात उद दावा, लश्कर ए तैयबा का अग्रणी संगठन है जिस पर मुंबई हमलों को अंजाम देने का आरोप है जिसमें विदेशियों समेत 166 लोग मारे गए थे.

सईद ने यह भी कहा कि भारत में हमले की साजिश का उसके खिलाफ लगाया गया आरोप ‘बेबुनियाद’ है. मुंबई हमलों के दौरान जीवित गिरफ्त में आए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब के बारे में सईद ने दावा किया कि उसने अजमल को कभी देखा तक नहीं.

सईद ने कहा, ‘मैंने उसे (कसाब) कभी नहीं देखा. यहां तक कि मुझे तो यह बात भी भारत के मीडिया से पता चली कि वह पाकिस्तान का नागरिक है.’ सईद ने कहा, ‘मैं कसाब से कभी नहीं मिला. मैं उसे कभी जानता भी नहीं था. यह बात मैं कई मौकों पर कह चुका हूं. एक निराधार दुष्प्रचार है जिसमें जरा भी सत्य नहीं है.’

Advertisement
Advertisement