scorecardresearch
 

भारत-नेपाल में हुए 8 समझौते, मोदी बोले- हमारी दोस्ती हिमालय जैसी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेपाल के नागरिकों की उपलब्धियों की तारीफ करते हैं, नेपाल में भारत के सहयोग से कई तरह की विकास की योजनाएं चल रही है. नेपाल के विकास में भारत भी एक अहम साझेदार है.

Advertisement
X
मोदी-देउबा ने की मुलाकात
मोदी-देउबा ने की मुलाकात

Advertisement

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच सड़क, सुरक्षा, बिजली, पानी के कुल 8 समझौते हुए हैं.

साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेपाल के नागरिकों की उपलब्धियों की तारीफ करते हैं, नेपाल में भारत के सहयोग से कई तरह की विकास की योजनाएं चल रही है. नेपाल के विकास में भारत भी एक अहम साझेदार है. मैंने नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के साथ दोनों देशों की साझेदारी पर चर्चा की. मोदी ने कहा कि हम दोनों देशों के संबंध हिमालय के जितने पुराने हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि भूकंप के बाद भारत ने नेपाल की मदद की है, हम इस सहयोग को और भी आगे बढ़ाएंगे. दोनों देशों के सुरक्षा के हित भी एक दूसरे पर निर्भर हैं. हम इस बार पर सहमत हैं कि बौद्ध और रामायण टूरिज्म सर्किट का विकास करेंगे. मोदी ने कहा कि हम लोग बिजली, पानी, सड़क के विकास कार्यों पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले बुधावर को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने मेक इन इंडिया अभियान में भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि इससे नेपाल को भी अपने विनिर्माण क्षेत्र को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी. साथ ही रोजगार सृजन में मदद मिलेगी. बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री चार दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे है.

Advertisement
Advertisement