नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच सड़क, सुरक्षा, बिजली, पानी के कुल 8 समझौते हुए हैं.
साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेपाल के नागरिकों की उपलब्धियों की तारीफ करते हैं, नेपाल में भारत के सहयोग से कई तरह की विकास की योजनाएं चल रही है. नेपाल के विकास में भारत भी एक अहम साझेदार है. मैंने नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के साथ दोनों देशों की साझेदारी पर चर्चा की. मोदी ने कहा कि हम दोनों देशों के संबंध हिमालय के जितने पुराने हैं.
PM Modi, his Nepalese counterpart #SherBahadurDeuba inaugurate two cross-border power transmission lines in Nepal #IndoNepal pic.twitter.com/6R1vlwhip6
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2017
पीएम मोदी ने कहा कि भूकंप के बाद भारत ने नेपाल की मदद की है, हम इस सहयोग को और भी आगे बढ़ाएंगे. दोनों देशों के सुरक्षा के हित भी एक दूसरे पर निर्भर हैं. हम इस बार पर सहमत हैं कि बौद्ध और रामायण टूरिज्म सर्किट का विकास करेंगे. मोदी ने कहा कि हम लोग बिजली, पानी, सड़क के विकास कार्यों पर काम कर रहे हैं.
India, Nepal ink 8 pacts, including on countering drug trafficking, after talks between PM Modi and his counterpart #SherBahadurDeuba pic.twitter.com/E2pv6HMgbr
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2017
इससे पहले बुधावर को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने मेक इन इंडिया अभियान में भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि इससे नेपाल को भी अपने विनिर्माण क्षेत्र को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी. साथ ही रोजगार सृजन में मदद मिलेगी. बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री चार दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे है.