scorecardresearch
 

मोदी के नेपाल दौरे के समय काठमांडू-दिल्ली के बीच शुरू होगी बस सेवा

नेपाल और भारत ने एक नए समझौते के मसौदे को आखिरी रूप दिया है, जिसमें काठमांडू और पोखरा से नई दिल्ली और वाराणसी तक के लिए बस सेवा का प्रस्ताव है.

Advertisement
X

अब नेपाल और भारत के बीच बस सेवा शुरू होने की उम्‍मीद है. दोनों देशों ने एक नए समझौते के मसौदे को आखिरी रूप दिया है, जिसमें काठमांडू और पोखरा से नई दिल्ली और वाराणसी तक के लिए बस सेवा का प्रस्ताव है. दोनों देशों के बीच बस सेवा 25 नवंबर से शुरू होने की उम्‍मीद है.

Advertisement

इस एमझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के दौरान दस्‍तखत हो सकते हैं. बता दें कि मोदी 26-27 नवंबर को होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए काठमांडू जाएंगे.

काठमांडू स्‍थ‍ित भारतीय दूतावास ने कहा कि मोटर वाहन समझौते में तीन रास्‍तों पर नियमित बस सेवा का प्रस्ताव है. ये मार्ग हैं काठमांडू से गोरखपुर और लखनऊ होते हुए नई दिल्ली, काठमांडू से आजमगढ़ होते हुए वाराणसी और पोखरा से गोरखपुर और लखनऊ होते हुए नई दिल्ली.

समझौते के तहत सीमा के आर-पार निजी वाहनों की आवाजाही को आसान करने का भी प्रस्ताव है. पुरी-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर प्रस्तावित भारत-नेपाल दोस्‍ताना कार रैली को भी दोनों देशों का सहयोग मिलेगा.

भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, 'नेपाल और भारत सरकार ने काठमांडू में 30 अक्टूबर को मोटर वाहन समझौते और सड़क परिवहन व अवसंरचना से संबंधित मामलों को आखिरी रूप देने के लिए वार्ता की है.' नेपाली अधिकारियों ने कहा कि नई बस सेवा 25 नवंबर को शुरू की जाएगी, जिस दिन मोदी काठमांडू पहुंचेंगे.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट)

Advertisement
Advertisement