फिरौती मांगने वाले वायरस हमलों से प्रभावित देशों में भारत नौवें नंबर पर है. अमेरिका, कनाडा, रूस, जापान, ब्रिटेन, इटली और जर्मनी जैसे देशों में ऐसे हमले सबसे ज्यादा होते हैं.
सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर बनाने वाली फर्म सिमेंटेक ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है. सिमेंटेक ने बीते 12 महीनों में 12 देशों में सर्वे किया और पाया कि 11 देशों में ऐसे हमले सबसे ज्यादा हो रहे हैं.
ऐसे वायरस सॉफ्टवेयर के रूप में कंप्यूटर में घुसते हैं और उसकी फाइलों को कोड भाषा में बदल देते हैं. फिर फिरौती देने के बाद ही उन्हें मूल रूप में लाया जा सकता है. इस तरह के हमलों में 200 डॉलर (12,760 रुपए) तक की फिरौती मांगी जाती है.
सिमेंटेक ने कहा है कि दुनियाभर में इस तरह के हमले बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में वेयरेबल डिवाइस के इंटरनेट से जुड़ने की वजह से ऐसे हमलों में और तेजी आ सकती है.