खबरों की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड ‘आजतक’ न्यूज चैनल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर कामयाबी का शानदार परचम बुलंद किया है. यूट्यूब पर ‘आजतक’ के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2 करोड़ (20 मिलियन) पार कर गई है. इस उपलब्धि को हासिल कर आजतक ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. आजतक इस तमगे को पाने वाला दुनिया का एकमात्र न्यूज चैनल है. ‘आजतक’ के अलावा कोई और न्यूज चैनल पूरी दुनिया में यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स की संख्या को 2 करोड़ तक नहीं पहुंचा सका है.
इसी साल जनवरी महीने में यूट्यूब ने ‘आजतक’ को प्रतिष्ठित 'डायमंड प्ले बटन' से नवाजा था. ये सम्मान यूट्यूब पर 1 करोड़ (10 मिलियन) सब्सक्राइबर्स हासिल करने के लिए दिया गया था. यूट्यूब पर सितंबर 2018 में ही आजतक के सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ हो गई थी. इस कामयाबी के महज 11 महीने बाद ही यूट्यूब पर ‘आजतक’ के सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई. यानी कि लगभग 330 दिनों में ‘आजतक’ ने 1 करोड़ लोगों को यूट्यूब पर अपने साथ जोड़ा.
इस रिकॉर्ड के साथ ही ‘आजतक’ ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपने प्रतिद्वंदियों जैसे कि बीबीसी न्यूज, सीएनएन, एबीसी न्यूज को काफी पीछे छोड़ दिया है. इस तमगे ने ‘आजतक’ को ग्लोबल न्यूज इंडस्ट्री का लीडर बना दिया है.
इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि 20 मिलियन सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है बल्कि 2 करोड़ लोगों द्वारा ‘आजतक’ पर जताया गया अटूट विश्वास है. उन्होंने कहा, " ये सिर्फ एक संख्या ही नहीं है, बल्कि ‘आजतक’ पर 20 मिलियन लोगों द्वारा जताया गया भरोसा है. ये 'सबसे तेज' होने का अडिग समर्पण है, जिससे ‘आजतक’ हर प्लेटफॉर्म पर अपने दर्शकों के दिलों पर राज करता है."