पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लगातार दूसरे दिन भारत हाई अलर्ट पर है. इस बीच, शनिवार को आर्मी चीफ जनरल दलबीर सुहाग ने उधमपुर स्थित नॉर्दर्न कमांड मुख्यालय का दौरा किया और LoC की ताजा स्थिति और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की. लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने उन्हें एलओसी की सुरक्षा के लिए सेना की तैनाती और सुरक्षा उपायों के बारे में ब्रीफ किया.
सेना प्रमुख पीओके में हुए सर्जिकल ऑपरेशन में शामिल सैनिकों से भी मिले और सफल ऑपरेशन के लिए उन्हें शाबाशी दी. मिलिट्री सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से किसी भी कार्रवाई का भारत मुहंतोड़ जवाब देने को तैयार है. पश्चिमी बॉर्डर की 24x7 निगरानी के लिए सैटेलाइट, रडार और अन्य टेक्निकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है.
उधर, मिलिट्री ऑपरेशन्स के ऑफिसर्स सिक्योरिटी एजेंसी से मिल रहे इनपुट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और आर्मी चीफ दलबीर सुहाग भी भारत की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं. तीनों सेनाओं को हफ्ते भर तक ऑपरेशनल मोड रखा गया है.
पाकिस्तान की 5 बटालियनों ने किया कूच
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी सेना ने भी अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. सूत्रों के मुताबिक, इंजेलिजेंस एजेंसी ने कंफर्म किया है कि पाकिस्तानी आर्मी की बटालियनें आगे बढ़ रही हैं. पाकिस्तानी सेना की 5 बटालियन एलओसी की तरफ मूव कर रही हैं. ये पाकिस्तानी सेना की रिजर्व बटालियन हैं. पाकिस्तानी सेना ने अपने जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. नेवी और एयरफोर्स का अभ्यास जारी है. पाकिस्तान की इस बौखलाहट को देखते हुए सीमा से सटे इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
पाक सेना को भी पहुंचा नुकसान
बुधवार-गुरुवार की रात को पीओके में इंडियन आर्मी की ओर से किए गए सर्जिकल ऑपरेशन में 50 से अधिक आतंकी मारे गए थे. सैटेलाइट के जरिए मिली तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
पाक ने सुरक्षा परिषद सदस्यों को जानकारी दी
आईएएनएस के मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के हालात से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन और ब्रिटेन के प्रतिनिधियों को नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा संघर्ष विराम के ताजा उल्लंघन से अवगत कराया गया है.
भारत के बड़े शहरों को खतरा
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के सभी बड़े शहरों में अगले 30 दिनों के लिए आतंकी अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर इन शहरों को निशाना बनाया जा सकता है.
पंजाब में हाई अलर्ट
पाकिस्तान की ओर से किसी भी संभावित हरकत को देखते हुए पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सीमा पर के करीब 1000 गांवों को खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पंजाब में हथियारों के साथ बॉर्डर की ओर जाते सेना को भी देखा गया है. भारत की ओर से PoK में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से लगने वाले अमृतसर, तरन तारन, गुरुदासपुर, पठानकोट, फाजिलका और फीरोजपुर जिलों के गांवों को खाली कराया जाएगा. ये गांव भारत-पाक बॉर्डर से 10 किलोमीटर की रेंज में हैं.