पाकिस्तान की ओर से लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. इसी बीच बॉर्डर आउट पोस्ट भारोवल के पास एक बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार रात एक घुसपैठिए को मार गिराया. घुसपैठिया भारतीय सीमा में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहा था.
इससे पहले, 10 अक्टूबर को पंजाब में हुसैनावाला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. फिरोजपुर के पास हुसैनावाला में इस तरह की तीसरी वस्तु देखी गई गांववालों ने अपने मोबाइल में ड्रोन की तस्वीर ली है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "फिरोजपुर में रात में आसमान में एक चमकती हुई चीज देखी गई." फिरोजपुर उपायुक्त चंद्र गैंद ने कहा कि बीएसएफ और पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गश्त को बढ़ा दिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ड्रोन या उसके द्वारा गिराए गए किसी समान की तलाशी के लिए क्षेत्र में और सीमा से लगे सतलज नदी के किनारे तलाशी अभियान चलाया गया है. पंजाब पुलिस सीमा पार से क्षेत्र में दो ड्रोनों द्वारा गिराए गए हथियारों की तलाश भी कर रही है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने 27 सितंबर को कहा था कि पुलिस टीमें पाकिस्तान से भेजे गए इन ड्रोन्स से संबंधित आतंकवादी संगठनों के लिंक भी तलाश रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक सिर्फ दो ड्रोन जब्त किए गए हैं, जिनमें एक पिछले महीने और दूसरा तीन दिन पहले तरन तारन जिले के धाबल नगर में जली हुई स्थिति में मिला था.