पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने कहा कि उनकी भारतीय समकक्ष निरूपमा राव के साथ वार्ता बेहद रचनात्मक रही. बशीर ने कहा कि राव से मुलाकात के दौरान सौहार्द, निष्ठा और ईमानदारी से भरपूर बातचीत हुई.बशीर ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच मंत्रिस्तरीय वार्ता के नतीजे को लेकर और भी ज्यादा आशावादी महसूस करते हैं.
भारतीय विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा कि बातचीत न केवल ‘खोजपूर्ण’ रही बल्कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की स्थिति समझने की भी कोशिश की. राव ने कहा कि शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए आंतकवादी तत्वों को हमें कोई भी मौका नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान आतंकवाद को लेकर भारत की अहम चिंता पर भी चर्चा की गयी.
विदेश सचिव निरपमा राव ने कहा कि बातचीत का मकसद यह देखना है कि दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी क्यों है और इसे कैसे पाटा जाए. विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बाद राजनयिक सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान ने कश्मीर, मानवीय मामलों और आतंकवाद समेत बकाया मुद्दों पर प्रस्तावों का आदान प्रदान किया. सूत्रों ने बताया कि इन प्रस्तावों पर अब दोनों देशों का राजनीतिक नेतृत्व विचार करेगा.