scorecardresearch
 

तनाव नहीं बढ़ाने पर सहमत हुए भारत-पाक के डीजीएमओ

भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडर नियंत्रण रेखा पर तनाव नहीं बढ़ने देने पर बुधवार को सहमत हुए तथा पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों से कहा कि वे संघषर्विराम का कड़ाई से पालन करने के साथ ही संयम बरतें.

Advertisement
X
भारत-पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडर नियंत्रण रेखा पर तनाव नहीं बढ़ने देने पर बुधवार को सहमत हुए तथा पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों से कहा कि वे संघषर्विराम का कड़ाई से पालन करने के साथ ही संयम बरतें.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या के बाद उत्पन्न तनाव को शांत करने के तरीकों पर चर्चा दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान हुई.

सेना ने कहा कि बातचीत 10 मिनट तक चली और इस दौरान इस बात पर भी सहमति हुई कि स्थिति को और नहीं बिगड़ने दिया जाए.

सैन्य मुख्यालय ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने बताया कि सैनिकों को संघषर्विराम का पालन करने और संयम बरतने के आदेश दे दिये गए हैं.

इस बीच इस्लामाबाद में सरकारी पाकिस्तान रेडियो ने दावा किया कि देश के डीजीएमओ ने एक पाकिस्तानी सैनिक की हत्या को लेकर अपने भारतीय समकक्ष से कड़ा विरोध जताया.

इससे पहले दिन में सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान के इस आरोप को खारिज कर दिया कि भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पार की और बिना उकसावे के गोलीबारी की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर यदि कोई हताहत हुआ है तो वह जवाबी कार्रवाई में हुआ होगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में खरार में लांस नायक हेमराज के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘हमारे जवान नियंत्रण रेखा पार नहीं करते. हम मानवाधिकार का सम्मान करते हैं. हम उकसाये जाने पर जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी करते हैं.’

लांस नायक हेमराज का सिर पाकिस्तानी सेना ने गत आठ जनवरी को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा की दूसरी ओर से किये गए हमले में काट दिया था. पाकिस्तानी आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि उसका एक जवान नियंत्रण रेखा पर ‘बिना उकसावे की गोलीबारी’ में मारा गया, सेनाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा दोनों ओर से होने वाली गोलीबारी में हुआ होगा.

उन्होंने कहा, ‘ये सामान्य गतिविधियां हैं जो नियंत्रण रेखा पर होती हैं. हमने जवाबी कार्रवाई नियंत्रण रेखा की दूसरी ओर से होने वाली गोलीबारी की प्रतिक्रिया में की.’

जनरल सिंह ने कहा, ‘(दोनों देशों के बीच) संबंध को इस आधार पर देखा जाएगा कि सीमा पर क्या चल रहा है.’

पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया था कि भारतीय सैनिकों ने मंगलवार रात नियंत्रण रेखा पर संघषर्विराम का उल्लंघन किया और हाटस्प्रिंग और जंद्रोट सेक्टरों में ‘बिना उकसावे के गोलीबारी’ की.

Advertisement

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा ले जाया गया हेमराज का सिर वापस पाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सेनाध्यक्ष ने कहा कि सिर वापस लाने के प्रयास जारी हैं.

जनरल सिंह ने हालांकि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेनाध्यक्ष की टिप्पणी ‘भड़काउ’ थी.

जनरल सिंह ने कहा कि उन्हें उनका बयान अभी पढ़ना है. सेनाध्यक्ष ने हेमराज के परिवार से मुलाकात की और उनसे अपनी संवेदना जतायी.

उन्होंने उन्हें भरोसा दिया कि उनकी सभी जरूरतें पूरी की जाएंगी. इस बीच सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने बुधवार शाम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यहां मुलाकात की. इन मुद्दों में इंडिया गेट पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण और दिल्ली के पास गुड़गांव में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गठित करना शामिल था.

Live TV

Advertisement
Advertisement