scorecardresearch
 

15 जनवरी को नहीं होगी विदेश सचिवों की वार्ता, ठोस कार्रवाई को लेकर इंतजार करेगा भारत- सूत्र

पीएम मोदी और सुषमा स्वराज की बैठक के बाद यह फैसला किया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 जनवरी को प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता नहीं होगी. सूत्रों के मुताबिक बातचीत की तारीख आगे तय की जाएगी. भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि पठानकोट हमले के पाकिस्तान में बैठे दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के बाद ही विदेश सचिव स्तर की वार्ता आगे बढ़ेगी.

Advertisement
X
पठानकोट हमले के बाद बढ़ा था वार्ता रद्द करने का दबाव
पठानकोट हमले के बाद बढ़ा था वार्ता रद्द करने का दबाव

Advertisement

पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले के साये में भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता टल गई है. दिल्ली में शीर्ष स्तर पर दिनभर चली गहमागहमी के बीच ये फैसला लिया गया. पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माने जाने वाले जैश-ए-मोहम्मद आतंकी अजहर मसूद को पाकिस्तान में हिरासत में लिए जाने के बाद बुधवार शाम दिल्ली में शीर्ष स्तर पर लगातार बैठकें हुईं.

मसूद अजहर पर ठोस कार्रवाई का इंतजार
पीएम मोदी और सुषमा स्वराज की बैठक के बाद यह फैसला किया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 जनवरी को प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता नहीं होगी. सूत्रों के मुताबिक बातचीत आपसी सहमति से टाली गई है और अब तारीख आगे तय की जाएगी. मसूद अजहर को हिरासत में लिए जाने के बावजूद पाकिस्तान की ओर ठोस कार्रवाई का अभी भारत इंतजार करेगा. जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी में बातचीत हो सकती है.

 

Advertisement

पहले विदेश सचिव एस. जयशंकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले फिर विदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं. इसके बाद भारत ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर अपना रूख साफ किया.

मसूद की गिरफ्तारी पर आधिकारिक सूचना नहीं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत को अभी पाकिस्तान की ओर से मसूद अजहर की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. सूत्रों के मुताबिक भारत अभी पठानकोट के दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई को लेकर और इंतजार करेगा. फिर विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर कोई फैसला लिया जाएगा.

इससे पहले भारत ने साफ कर दिया था कि पठानकोट हमले के पाकिस्तान में बैठे दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के बाद ही विदेश सचिव स्तर की वार्ता आगे बढेगी.

मसूद की गिरफ्तारी के बाद फैसला
पठानकोट मामले में कार्रवाई के लिए भारत की ओर से बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान के बहावलपुर से बुधवार को आतंकी अजहर मसूद उसके 12 अन्य सहायकों को हिरासत में लिया.

शरीफ ने बनाई 6 सदस्यीय समिति
बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के पठानकोट में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पंजाब के अडिशनल आईजी राय ताहिर की अगुवाई में 6 सदस्यीय जांच दल का गठन किया. इसमें पुलिस, आईएसआई, आईबी और एमआई के अधिकारियों को शामिल किया गया है.

Advertisement

ये टीम भारत के पठानकोट में हुए आंतकी हमले में पाकिस्तानी लोगों के शामिल होने के आरोपों की जांच करेगी. इस टीम में शामिल लोग हैं:
1. राय ताहिर, अडिशनल आईजी(पंजाब)
2. सलाहुद्दीन खान, अडिशनल आईजी(CTD, KPK)
3. अजीम अरशद, निदेशक, आईबी, लाहौर
4. डॉ. उस्मान अनवर, निदेशक FIA, लाहौर
5. ब्रिगेडियर नोमन सईद, आईएसआई
6. लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा, MI

नवाज ने की थी हाई लेवल मीटिंग
इससे पहले भारत की ओर से बढ़ रहे कार्रवाई के दबाव और विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द होने की स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को एक बार फिर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में देश के अंदर आतंकवादी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने पर चर्चा हुई.

PAK सरकार ने जारी की विज्ञप्ति
मीटिंग के बाद पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान अपनी सीमा के अंदर आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह से आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि पठानकोट में हुए आतंकी हमले को लेकर जो भी सबूत भारत ने दिए हैं उनके आधार पर कार्रवाई हो रही है. इसके बाद मसूद को हिरासत में लिए जाने की खबर आई.

Advertisement

'आतंकी संगठन के ऑफिसों में छापा'
पाकिस्तान सरकार ने कहा, 'आतंकवाद किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत की ओर से सबूत और सूचना दिए जाने के बाद जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादियों को पकड़ा गया है. आतंकी संगठन के ऑफिस तलाशे जा रहे हैं और उन्हें सील किया जा रहा है. मामले को लेकर जांच जारी है.'

'पठानकोट में SIT भेजेगा पाकिस्तान'
बैठक के बाद पाकिस्तान सरकार ने यह भी कहा कि वह सहयोग की अपेक्षा करती है और हमले को लेकर ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए पाकिस्तान से स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (SIT) को पठानकोट भेजे जाने की योजना है. भारत सरकार से इसके लिए बातचीत की जा रही है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पठानकोट हमले और आतंकवाद से जुड़े मुद्दे पर भारत सरकार के साथ है.

नवाज शरीफ के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में पाकिस्तान के गृह मंत्री, वित्त मंत्री, पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री, विदेश मामलों के सलाहकार, डीजी आईएसआई, डीजी आईबी के अलावा सेना और पुलिस के कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे.

एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ था हमला
बता दें कि 2 जनवरी को पंजाब के पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर छह आतंकवादियों ने हमला बोला था. चार दिनों तक चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के सात जवान शहीद हुए थे और छह आतंकियों को मार गिराया गया था. खुफिया एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक, आतंकी एयरफोर्स स्टेशन पर विमानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आए थे. उन्हें स्टेशन के अंदर की पूरी स्थिति के बारे में पहले से जानकारी थी.

Advertisement
Advertisement