जम्मू और कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने इस साल 6 जून तक 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है. सेना से जुड़े हुए सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने 2019 में सुरक्षाबलों ने अब तक 103 आतंकियों को मार गिराया है, वहीं साल 2018 में 254 आतंकियों का खात्मा किया गया था.
सूत्रों ने यह भी यह भी बताया कि पाकिस्तान ने 6 जून तक 1,170 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया वहीं 2018 में 1,629 बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. गृह मंत्रालय ने 12 दिसंबर 2018 को इस बात का जिक्र किया था इस साल आतंकी वारदातों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुने से ज्यादा थी.
साल 2018 में 2 दिसंबर तक सुरक्षाबलों ने लगभग 238 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. लेकिन इसी साल 86 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे, वहीं 37 नागरिकों की मौत हो गई थी. इस साल सुरक्षाबल पत्थरबाजों पर काबू पाने में कामयाब रहे, 2018 में पत्थरबाजी की 750 घटनाएं दर्ज की गई थीं.
साल 2017 में ऑपरेशन ऑलआउट चला जिसमें 329 आतंकी घटनाएं सामने आई थीं, 200 आतंकियों का खात्मा किया गया था, 74 जवान शहीद हुए थे. 2017 में 36 नागरिकों की भी आतंकी झड़पों में मौत हो गई थी.
साल 2016 में जब हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था, तब 322 आतंकी घटनाएं सामने आई थीं. इसके बाद 150 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था वहीं आतंकी झड़पों में 15 नागरिकों की मौत हो गई थी.
(एएनआई के इनपुट के साथ)