लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने पाकिस्तान के संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान आशा व्यक्त की कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश भेजेंगे.
लोकसभा सचिवालय द्वारा गुरुवार को जारी बयान के अनुसार मीरा कुमार ने कहा कि दोनों देशों को यह कड़ा संदेश भेजना चाहिए कि जो भी क्षेत्र में अस्थिरता फैलाएगा या फिर आतंक फैलाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष सैयद नैय्यर हुसैन बुखारी ने भी मीरा कुमार का समर्थन करते हुए शांति के लिए बातचीत के जारी रखने एवं दोनों देशों के लोगों के आपसी सम्पर्क पर जोर दिया.
मीरा कुमार ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि हाल के वर्षो में दोनों देशों के मध्य उच्चस्तरीय दौरों से द्विपक्षीय वार्ता को बढ़ाने में सहायता मिली है.