फिरोजपुर के अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ बहने वाली सतलुज नदी का पानी बिल्कुल सूख चुका है. ये सतलुज नदी दूसरी तरफ से पाकिस्तान की सीमा के साथ जुड़ी हुई है. इससे पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में तस्करी का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.
जंगली जानवर कर रहे फसलें खराब
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से जंगली जानवर भारती सीमा में घुसकर किसानों की फसलें खराब कर रहे हैं. पानी के अंदर रहने वाले जीव- जंतु मार रहे हैं. सरहद पर रहने वाले लोगों का कहना है कि हमारा गांव पाकिस्तान के साथ ही लगता है. नदी में पानी सूखने के कारण हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बढ़ा घुसपैठ का खतरा
जहां एक ओर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ का खतरा बढ़ गया है. वहीं तस्कर भी पानी सूखने के बाद अपनी गतिविधियां बढ़ा सकते हैं. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ के किसान अपने खेतों से जंगली जानवरों को हमारी तरफ खदेड़ देते हैं, जो हमारी फसलों को नष्ट कर जाते हैं. पानी में रहने वाली मछलियां भी मर रही हैं, जिसकी बदबू से बीमारी बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. किसानों की मानें तो उनका पानी के सूख जाने के बाद कोई भी पाकिस्तानी घुसपैठिया आसानी से भारत में घुसपैठ कर सकता है.
बता दें कि सतलुज नदी पाकिस्तान की और से होने वाली घुसपैठ को रोकने में हमेशा सहायता करती आ रही है. क्योंकि सतलुज का पानी इतना गहरा होता था कि किसी भी पाक घुसपैठिए को भारत में घुसपैठ करना इतना आसान नहीं था. लेकिन अब सतलुज का पानी सूखने से पुलिस और बॉर्डर सुरक्षा बल और पुलिस की चौकसी का जिम्मा भी बढ़ गया है.
फिरोजपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि बॉर्डर की सुरक्षा के लिए पहले तो बॉर्डर पर बीएसएफ तैनात हैं. उसके बाद पंजाब पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.