scorecardresearch
 

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक के बीच वार्ता का दौर जारी

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों के तकनीकी अधिकारियों की अहम बैठक डेरा बाबा नानक में भारत-पाक सीमा पर जीरो लाइन के ऊपर शुरू हो चुकी है. दोनों देशों के अधिकारी जीरो लाइन पर लगे टेंट में बैठक कर रहे है और बाहर सरहद पर दोनों देशों के झंडे लगे दिखाई दे रहे है.

Advertisement
X
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक में दूसरे दौर की वार्ता (फाइल)
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक में दूसरे दौर की वार्ता (फाइल)

Advertisement

तनावपूर्ण माहौल के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों की दूसरे दौर की बैठक करतारपुर दर्शन स्थल कंडियाल तार के उस पार जीरो लाइन पर हो रही है, जिसमें कॉरिडोर के काम को पूरा करने के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से भी विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही भारत की तरफ बनाए जाने वाली इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट का भी काम मंगलवार से शुरू होने जा रहा है.

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों के तकनीकी अधिकारियों की अहम बैठक डेरा बाबा नानक में भारत-पाक सीमा पर जीरो लाइन के ऊपर शुरू हो चुकी है. दोनों देशों के अधिकारी जीरो लाइन पर लगे टेंट में बैठक कर रहे है और बाहर सरहद पर दोनों देशों के झंडे लगे दिखाई दे रहे है.

पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते कहा था कि करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक तीर्थस्थल से जोड़ने वाले करतारपुर कॉरिडोर के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए 16 अप्रैल को भारत के साथ बैठक करेगा. मंगलवार इसी संदर्भ में बैठक हो रही है. करतारपुर पाकिस्तान में है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने अपने जीवन के अंतिम कई साल गुजारे थे.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान ने पिछले महीने करतारपुर कॉरिडोर पर तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक की थी जिसमें कई पहलुओं पर चर्चा हुई थी. पिछले महीने दोनों देशों के बीच हुई बैठक के बाद जारी संयुक्त प्रेस बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने प्रस्तावित समझौते के प्रावधानों और कई पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और करतारपुर कॉरिडोर के तेजी से विकास की दिशा में काम करने पर सहमति जताई गई. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत शुरू हो गई है, जिससे भारतीय तीर्थयात्रियों को पवित्र गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा में आसानी होगी.

Advertisement
Advertisement