scorecardresearch
 

पाकिस्‍तानी रेंजर्स और BSF के बीच हुई फ्लैग मीटिंग

पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर के लगातार उल्‍लंघन को लेकर पाकिस्‍तानी रेंजर्स और BSF के बीच फ्लैग मीटिंग हुई. कंपनी कमांडर स्‍तर की यह मीटिंग अखनूर में बॉर्डर आउटपोस्‍ट पर हुई. पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने ही फ्लैग मीटिंग बुलाए जाने की मांग की थी.

Advertisement
X
तनाव कम करने के लिए हुई फ्लैग मीटिंग
तनाव कम करने के लिए हुई फ्लैग मीटिंग

पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर के लगातार उल्‍लंघन को लेकर पाकिस्‍तानी रेंजर्स और BSF के बीच फ्लैग मीटिंग हुई. कंपनी कमांडर स्‍तर की यह मीटिंग अखनूर में बॉर्डर आउटपोस्‍ट पर हुई. पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने ही फ्लैग मीटिंग बुलाए जाने की मांग की थी.

Advertisement

दरअसल, प‍िछले कई हफ्तों से सरहद पर पाकिस्तानी जवान सीजफायर का उल्लंघन करते आ रहे हैं. पाकिस्‍तान बीएसएफ पोस्ट के साथ भारत के नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाता रहा है, लेकिन जब भारत ने इसका करारा जवाब दिया, तो पाकिस्तान के होश ठिकाने लग गए. इसके बाद ही पाकिस्तान ने फ्लैग मीटिंग के लिए भारत से कहा था.

पीएम व गृहमंत्री से निर्देश मिलने के बाद जब बीएसएफ ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया, तब लाचार होकर पाकिस्तान ने नरम रुख दिखाया.

पाकिस्तान ने भारतीय फौज के सामने जम्मू में फ्लैग मीटिंग का प्रस्ताव रखा. पाकिस्तानी सेना चाहती है कि जम्मू, पुंछ या उत्तर पीर पंजाल के उरी में फ्लैग मीटिंग की जाए. इसके लिए पाकिस्तान ने यह भी भरोसा दिया है कि सीमा पर तनावपूर्ण हालात को सुधारने की कोशिश की जाएगी.

Advertisement

बीएसएफ के डीजी के मुताबिक, 1971 के बाद से यह अब तक की सबसे जबरदस्त फायरिंग है. बीएसएफ ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी पोस्ट का इस्तेमाल आतंकवादी हमला करने के लिए कर रहे हैं.

बीएसएफ के मुताबिक फायरिंग की आड़ में पाकिस्तान ठंड से पहले आतंकियों की नई खेप को भारतीय इलाकों में धकेलने की तैयारी में है. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में घाटी में होने वाले विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का भी इरादा है. पाकिस्तान की तरफ ऐसे 25 पोस्ट हैं, जहां आतंकी भारतीय इलाकों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement