scorecardresearch
 

ब्रह्मपुत्र नदी पर बड़े बांध बनाएगा भारत: उमा भारती

ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के इस्तेमाल को लेकर अपना हक स्थापित करने की कोशिश के तहत केंद्र अरुणाचल प्रदेश में इस नदी पर बड़ा बांध बनाने की योजना बना रहा है. इससे असम में बाढ़ नियंत्रण और बिजली उत्पादन में भी मदद मिलेगी.

Advertisement
X
Uma Bharti
Uma Bharti

ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के इस्तेमाल को लेकर अपना हक स्थापित करने की कोशिश के तहत केंद्र अरुणाचल प्रदेश में इस नदी पर बड़ा बांध बनाने की योजना बना रहा है. इससे असम में बाढ़ नियंत्रण और बिजली उत्पादन में भी मदद मिलेगी.

Advertisement

केंद्र सरकार अरुणाचल प्रदेश की सरकार के साथ इस प्रस्ताव को लेकर बातचीत कर रही है. यह बांध राज्य के सियांग इलाके में बनाए जाने का प्रस्ताव है, जिसकी क्षमता 9 से 13 अरब क्यूबिक मीटर के बीच होगी.

जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने पत्रकारों से कहा, ‘हम ब्रह्मपुत्र पर दो परियोजनाओं की योजना बना रहे हैं और इस बारे में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है. सियांग अरुणाचल प्रदेश और असम में बाढ़ का जवाब भी है. ब्रह्मपुत्र के लिए समस्या और ब्रह्मपुत्र से समस्या, दोनों का जल्द समाधान किया जाएगा.’

जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त सचिव अमरजीत सिंह ने कहा, ‘जब हमारे यहां मजबूत बांध होगा तो अंतरराष्ट्रीय चलन के तहत जल के हिस्से पर हमारा अधिकार होगा.’

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement