scorecardresearch
 

भारत की सलाह, अमेरिका से संपर्क करे श्रीलंका

मानवाधिकार के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में भारत द्वारा श्रीलंका के खिलाफ मतदान की तमिल दलों की मांग की पृष्ठभूमि में सरकार बुधवार को इस मामले में कोई स्पष्ट रवैया अपनाए जाने से बचती दिखी, हालांकि सरकार ने श्रीलंका से कहा है कि वह इस मसले को ‘अहम के मुद्दे’ के बजाय मानवीय मुद्दे के रूप में देखे.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

मानवाधिकार के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में भारत द्वारा श्रीलंका के खिलाफ मतदान की तमिल दलों की मांग की पृष्ठभूमि में सरकार बुधवार को इस मामले में कोई स्पष्ट रवैया अपनाए जाने से बचती दिखी, हालांकि सरकार ने श्रीलंका से कहा है कि वह इस मसले को ‘अहम के मुद्दे’ के बजाय मानवीय मुद्दे के रूप में देखे.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र में श्रीलंकाई तमिलों की स्थिति के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया जाना है और इसी संदर्भ में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने अपने श्रीलंकाई समकक्ष जी एल पेइरिस से अमेरिका के साथ मिलकर काम करने और इस संबंध में सभी को स्वीकार्य एक मसौदे पर होने वाली किसी भी प्रगति से अवगत कराने को कहा है.

विदेश मंत्री ने कहा, ‘सरकार रुख तय करेगी. अभी तक की स्थिति के अनुसार, मैंने श्रीलंकाई समकक्ष से कहा है कि वह इस मामले में अमेरिका को शामिल करे. अगर आप आगे बढ़ते हैं (मानवाधिकार के मामले में) तो आपको अमेरिका के संज्ञान में यह मामला लाना चाहिए ताकि सभी को स्वीकार्य एक मसौदे पर पहुंचा जा सके.’

उन्होंने कहा, ‘यह एक मानवीय मुद्दा है. यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे हर किसी को अहम के आधार पर लेना चाहिए. यदि संभव है तो उनसे सीधे बात करें और एक उचित तथा स्वीकार्य मसौदा तलाशें.’

Advertisement

उनका बयान ऐसे समय में आया है जब तमिल दलों की ओर से इस बात को लेकर दबाव बढ़ रहा है कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए तथा उसके खिलाफ लाए जाने वाले प्रस्ताव के विरोध में मतदान करना चाहिए.

अमेरिका कथित युद्ध अपराधों को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के चालू सत्र में श्रीलंका के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है. इस प्रस्ताव में श्रीलंका से सुलह समझौते की प्रक्रिया को बढ़ावा देने तथा जवाबदेही तय करने की बात कही गयी है.

प्रस्ताव में श्रीलंका सरकार से कहा जाएगा कि वह अपने लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करे जिनमें श्रीलंका सबक एवं सुलह समझौता आयोग द्वारा की गयी सृजनात्मक सिफारिशों पर अमल भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement