पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भारत ने पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उसे बेतुका बयान बताया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि पेशावर में 2014 में एक स्कूल पर हमला करने वाले आतंकवादियों को भारत का समर्थन हासिल था.
भारत ने कुरैशी के बयान को घृणित आरोप करार देते हुए कहा कि यह बयान इस हमले में मारे गए बच्चों की याद को अपमानित करना है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की राजदूत ईनम गंभीर ने भारत के जवाब देने के अधिकार (Right of reply) का उपयोग करते हुए कुरैशी द्वारा शनिवार रात महासभा के संबोधन में लगाए गए आरोपों को निराधार बताया.
गंभीर ने कहा, ‘चार साल पहले पेशावर के एक स्कूल पर हुए भयानक हमले के संबंध में लगाया गया घृणित आरोप बेहद आक्रोशित करने वाला है.' उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली नई पाकिस्तान सरकार को यह याद दिलाया कि 2014 में स्कूली बच्चों पर हुए हमले से भारत को बेहद दुख और पीड़ा पहुंची थी.
भारत की राजदूत गंभीर ने कहा कि भारत के संसद के दोनों सदनों ने शोक मनाते हुए एकजुटता पेश की थी. उन्होंने कहा, ‘ मारे गए बच्चों की याद में भारत के सभी स्कूलों में दो मिनट का मौन रखा गया था. पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा लगाया गया घृणित आरोप इस हमले में मारे गए बच्चों की यादों का अपमान करना है.'
Ready for a Quick Quiz Question?
Who hosts 132 @UN designated terrorists & patronises 22 entities sanctioned under @UN Security Council 1267 & 1988 resolution regimes?
Young @IndiaUNNewYork diplomat has the answer.https://t.co/jazBRCgobj pic.twitter.com/RfqV5wDi6Z
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) September 30, 2018
झूठे हैं PAK के दावे
पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तान पेशावर के स्कूल में 150 बच्चों की हत्या को कभी नहीं भूलेगा. इस हमले और कई अन्य हमले का संबंध भारत द्वारा समर्थन प्राप्त आतंकवादियों से जुड़ा है. गंभीर ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के दावे को झूठा करार देते हुए कहा कि अगर इस दावे के तथ्यों की पुष्टि की जाए तो अलग तरह की तस्वीर निकल कर सामने आएगी.
कुरैशी की ओर से कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर गंभीर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की नई सरकार को यह साफ कर दिया है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और आगे भी रहेगा. भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि कुरैशी और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की प्रस्तावित बैठक को भारत ने ‘फिल्मी आधार’ पर रद्द कर दिया था.
गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हमारे सुरक्षा बलों की निर्मम हत्या फिल्मी लगती है.
पाकिस्तान का आरोप
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा सार्क मीटिंग में भाषण देने के बाद निकल जाने और बाद में वार्ता रद्द करने से नाराज पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी ने UN में कहा, 'भारत- पाक के बीच यह मीटिंग विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए अच्छा अवसर हो सकती थी लेकिन भारत सरकार ने तीसरी बार यह मौका गंवा दिया.'
संयुक्त राष्ट्र के भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नई सरकार भी पुरानी सरकार का ही बदला हुआ रूप है.