scorecardresearch
 

भारत की चीन को दो टूक- कश्मीर हमारा आंतरिक मामला, बयान देने से बचें दुनिया के देश

कश्मीर मसले पर चीन को कड़ा जवाब देते हुए भारत ने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और चीन इसको अच्छी तरह से जानता है. भारत के आंतरिक मामले पर दुनिया के देशों को बयान नहीं देना चाहिए.

Advertisement
X
विदेश मंत्रालाय के प्रवक्ता रवीश कुमार
विदेश मंत्रालाय के प्रवक्ता रवीश कुमार

Advertisement

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बोले- भारत का अभिन्न अंग है कश्मीर
  • पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से मिले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

भारत ने कश्मीर को लेकर चीन के बयान का कड़ा जवाब दिया है. बुधवार को विदेश मंत्रालाय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और चीन इससे अच्छी तरह वाकिफ है. भारत के आंतरिक मामले पर दुनिया के देशों को बयान नहीं देना चाहिए.

रवीश कुमार ने कहा कि हमने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच बातचीत की रिपोर्ट देखी है, जिसमें कहा गया कि दोनों नेताओं ने कश्मीर के मसले पर चर्चा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इस पर भारत अपनी स्थिति पहले ही साफ कर चुका है. चीन भी इससे भलीभांति वाकिफ है.

Advertisement

आपको बता दें कि चीन ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे को नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच हल किया जाना चाहिए. चीन का यह बयान उस समय सामने आया है, जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आने वाले हैं. बुधवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से मुलाकात के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान रणनीतिक साझेदार हैं. अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति में बदलाव आने के बावजूद चीन-पाकिस्तान की दोस्ती मजबूत बनी रहेगी.

चीनी राष्ट्रपति शी ने कहा कि चीन हमेशा पाकिस्तान को कूटनीति में प्राथमिकता देता है. चीन हरदम पाकिस्तान का समर्थन करता है. वहीं, इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान समर्थन और मदद के लिए चीन का शुक्रिया अदा करता है. पाकिस्तान लगातार चीन के साथ आदान-प्रदान, संपर्क और सहयोग मजबूत करना चाहता है.

Advertisement
Advertisement