scorecardresearch
 

PM की रूस की यात्रा के दौरान कुडनकुलम पर समझौता संभव

भारत और रूस परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक और समझौता कर सकते हैं. यह समझौता पीएम की रूस यात्रा के दौरान हो सकता है. पीएम बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर रूस जा रहे हैं. 

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन और नरेंद्र मोदी
व्लादिमीर पुतिन और नरेंद्र मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा के दौरान परमाणु उर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और रूस कुडनकुलम की पांचवीं और छठी इकाइयों पर समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. पीएम बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर रूस जा रहे हैं. 

और परमाणु रिएक्टर लगाने की योजना
सूत्रों ने बताया कि सरकार विभिन्न राज्यों में उपलब्ध परमाणु स्थलों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की योजना भी बना रही है ताकि देश की बढ़ती उर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए और परमाणु रिएक्टर लगाए जा सकें. मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मास्को में एक सालाना शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस जा रहे हैं.

सचिव स्तर पर हो चुकी है वार्ता
प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले परमाणु उर्जा विभाग (DAE) के रूसी समकक्ष रोसातोम के उप प्रमुख कार्यपालक अधिकारी निकोलाई स्पास्की 7-8 दिसंबर को भारत आए थे. माना जाता है कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की पांचवीं और छठी इकाइयों को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना के संबंध में डीएई के सचिव शेखर बसु के साथ बातचीत की थी.

Advertisement

यह हो सकता है नीतिगत फैसला
माना जा रहा है कि यूनिट पांच और छह उतने ही मेगावाट की होंगी जितनी एक से चार तक की यूनिट हैं. हालांकि परियोजना की लागत के ब्योरे को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है. एक बड़ा नीतिगत फैसला यह हो सकता है कि सरकार इस बात पर जोर देगी कि राज्यों के पास एक स्थल पर एक से अधिक रिएक्टर होने चाहिए. यह फैसला परमाणु स्थल निर्माण के लिए उपलब्ध स्थान सीमित होने के संदर्भ में किया गया है.

Advertisement
Advertisement