लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मंगलवार को रूसी संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और रूस को मिलकर आतंकवाद से लड़ना चाहिए.
यह उल्लेख करते हुए कि दोनों देशों के बीच संबंध विशिष्ट हैं एवं ठोस बुनियाद पर आधारित हैं, अध्यक्ष ने कहा कि अधिकतर वैश्विक मुद्दों पर दोनों देशों के विचारों में समानता है.
इसके पहले उन्होंने रूसी फेडरेशन काउंसिल अध्यक्ष वेलेंटिना आई मात्वीनको के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.
मीरा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता हासिल करने के भारत के प्रयास को रूसी समर्थन की सराहना की. उन्होंने ब्रिक्स, समूह 20 और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और रूस द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका का भी उल्लेख किया.