भारत की पहली टेस्टट्यूब बेबी हर्षा चावड़ा मां बन गई हैं. सोमवार सुबह हर्षा चावड़ा ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में अपने बेटे को जन्म दिया.
6 अगस्त 1986 को आईवीएफ तकनीक से हर्षा चावड़ा का जन्म हुआ था. हर्षा इस समय 29 साल की हैं. हर्षा की डिलीवरी जसलोक अस्पताल की डॉक्टर इंदिरा हिंदूजा और डॉक्टर कुसुम झवेरी ने करवाया. डॉक्टर इंदिरा हिंदूजा ने ही साल 1986 में हर्षा का भी जन्म करवाया था.
डॉक्टर हिंदुजा के मुताबिक आईवीएफ तकनीक से जन्मीं हर्षा और उसका बच्चा दोनों ही सेहतमंद हैं. इतना ही नहीं डॉक्टर हिंदूजा के मुताबिक हर्षा ने एक 3.18 किलोग्राम के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. डॉक्टर हिंदूजा ने हर्षा के बाद तकरीबन 15 हजार टेस्टट्यूब बच्चों को जन्म दिया है.