scorecardresearch
 

VVIP हेलीकॉप्टर घोटाले में रद्द हो सकती है पूरी डील

क्या अब रद्द हो जाएगी इटली की अगस्टा वैस्टलैंड कपंनी से हेलीकॉप्टरों की बकाया डील. सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने इसकी पहल शुरु कर दी है.

Advertisement
X

Advertisement

क्या अब रद्द हो जाएगी इटली की अगस्टा वैस्टलैंड कपंनी से हेलीकॉप्टरों की बकाया डील. सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने इसकी पहल शुरु कर दी है.

सीबीआई की एक टीम भी मामले की जांच के लिए इटली जाने वाली है. साढ़े तीन हजार करोड़ के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील के परते खोलने के लिए आज तक की टीम भी इटली में है.

अगस्टा वैस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील पर मची किचकिच सरकार के लिए किरकिरी बन चुकी है. हेलीकॉप्टर खरीद की सौदेबाजी में जबसे करोड़ों की रिश्वत का खुलासा हुआ है. सरकार पर चौतरफा हमला किया जा रहा है.

आरोपों के संकट से बचने के लिए सरकार ने भी पहले शुरु कर दी है और अब रक्षा मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर घोटाले में कार्रवाई शुरु कर दी है. मतलब रक्षा मंत्रालय ने अगस्टा-वैस्टलैंड की 12 AW 101 हेलीकॉप्टरों की डील को रद्द करने की पहल शुरु कर दी है. इन्हें वीवीआई के इस्तेमाल के लिए खरीदा जा रहा था. सरकार ने अगस्टा-वैस्टलैंड को औपचारिक तौर पर कारण बताओ नोटिस भेजा है और सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

Advertisement
Advertisement