scorecardresearch
 

परनीत कौर के बैंक खातों की जांच के लिए भारत ने स्विट्जरलैंड से मांगी मदद

भारतीय कर अधिकारियों द्वारा कई नागरिकों के स्विस बैंक खातों की जांच किए जाने के बीच स्विट्जरलैंड ने कहा है कि भारत ने कांग्रेस की पूर्व मंत्री परनीत कौर और उनके बेटे रणिंदर सिंह के कथित खातों की जांच में उससे मदद मांगी है.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत कौर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत कौर

भारतीय कर अधिकारियों द्वारा कई नागरिकों के स्विस बैंक खातों की जांच किए जाने के बीच स्विट्जरलैंड ने कहा है कि भारत ने कांग्रेस सरकार  में  विदेश राज्य मंत्री रहीं परनीत कौर और उनके बेटे रणिंदर सिंह के कथित खातों की जांच में उससे मदद मांगी है.

परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं.
 
स्विट्जरलैंड के संघीय कर प्रशासन (एफटीए) ने कर मामलों में ‘मदद’ के अपने नियमों के अनुसार ‘सुने जाने के अधिकार का उपयोग करने के लिए’ परनीत कौर और रणिंदर सिंह से 10 दिनों में याचिका दायर करने को कहा है. इस प्रकार की मदद में खाताधारक का खाता और अन्य जानकारियां साझा करना शामिल हो सकता है.

स्विट्जरलैंड के कर विभाग ने सरकार के संघीय गजट में प्रकाशित दो पृथक अधिसूचनाओं में ये खुलासे किए हैं. अधिसूचनाओं में नागरिकता और जन्म तिथि के अलावा दोनों के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है. इस संबंध में कौर और उनके बेटे ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.

इससे पहले कौर का नाम जब लीक हुई एचएसबीएस सूची में पाया गया था तो उन्होंने किसी भी विदेशी बैंक में उनके नाम पर कोई भी खाता होने की बात से इनकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement