प्रमुख प्रवासी उद्योगपति एस. पी. हिंदुजा ने कहा कि सरकार को विदेशी कारोबारियों के लिए निवेश का माहौल आकषर्क बनाना चाहिए.
निवेश का वातावरण आकर्षक बने
हिंदुजा ने कहा कि सरकार को संसाधनों के भारी अंतर को पाटने के लिए पीएसयू के विनिवेश आदि का सहारा लेना चाहिए, जिससे 9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर को हासिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि 9 फीसद की वृद्धि दर को हासिल करने के लिए संसाधनों की कमी को दूर किया जाना जरूरी है और इसे निवेश के वातावरण को आकषर्क बनाकर ही हासिल किया जा सकता है.
परियोजनाओं में न हों बाधाएं
हिंदुजा ने साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया. हिंदुजा ने कहा कि एनआरआई को परियोजनाएं सभी मंजूरियों के साथ दी जानी चाहिए, जिससे परियोजना को लागू करने में किसी तरह की बाधा न आए और इसे लागू करने में विलंब न हो.