पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि मुम्बई हमले के मामले में जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर कार्रवाई के लिए कानूनी रूप से ठोस सबूत की आवश्यकता है.
कुरैशी से जब मुंबई आतंकी हमले में सईद की भूमिका पर भारत के डोजियर के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘किसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आपको न केवल सबूत की बल्कि कानूनी अकाट्य सबूत की आवश्यकता होती है.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र है और हमें न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करना होगा.
पिछले ही सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने सईद की नजरबंदी से रिहाई को चुनौती देने वाले सरकार की अपील को सबूत के अभाव में खारिज कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को मुम्बई हमले में सईद के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रयासरत भारत के लिए झटका माना जा रहा है. भारत का कहना है कि वह सईद के खिलाफ अभियोजन के लिए पर्याप्त सबूत दे चुका है.
हालांकि कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा.
उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच विश्वास की कमी को दूर करने की जरूरत है और वह शीघ्र ही भारतीय समकक्ष के साथ वार्ता के प्रति आशान्वित हैं.