जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जब पाकिस्तान में प्याज की कीमतें बहुत कम हैं तो वहां से इसे आयात क्यों नहीं किया जा रहा.
शरद यादव ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान में प्याज की फसल आने का समय अलग-अलग है. तो भारत इसे पाकिस्तान से क्यों नहीं खरीद रहा. अभी वहां इसकी कीमत महज 15 रुपये प्रति किलो है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम अन्य मुद्दों पर बातें कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान से प्याज खरीदने पर कोई चर्चा नहीं कर रहा.'
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हो रही कालाबाजारी पर आज तक के स्टिंग ऑपरेशन 'ऑपरेशन ब्लैक' पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद यादव ने कहा, 'इस सरकार का फूड मैनेजमेंट बहुत ही घटिया है और यही कारण है कि गरीबों तक अनाज नहीं पहुंच रहा. यह सरकार की सुस्ती का नतीजा है. मैं जब उपभोक्ता मामलों का मंत्री था तब चीजें व्यवस्थित रूप से चलें इसके लिए मैं हमेशा जांच और निगरानी किया करता था.'