iChowk: भारत भी दे अमेरिका को करारा जवाब
अमेरिका ने भारत-चीन सहित दूसरे देशों में हो रहे मानवाधिकार हनन की रिपोर्ट जारी की. चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिका की नस्लभेदी पुलिस, आतंकवाद के नाम पर अरब देशों में मानवाधिकार हनन का उल्लेख करते हुए एक रिपोर्ट जारी कर दी. भारत को भी चुप नहीं बैठना चाहिए.
X
human rights report by United states
चंदन कुमार
- नई दिल्ली,
- 27 जून 2015,
- (अपडेटेड 27 जून 2015, 2:03 PM IST)
अमेरिका ने भारत-चीन सहित दूसरे देशों में हो रहे मानवाधिकार हनन की
रिपोर्ट जारी की. चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिका की नस्लभेदी पुलिस,
आतंकवाद के नाम पर अरब देशों में मानवाधिकार हनन का उल्लेख करते हुए एक
रिपोर्ट जारी कर दी. भारत को भी चुप नहीं बैठना चाहिए. iChowk पर पढ़ें भारत कैसे दे अमेरिका को करारा जवाब.