scorecardresearch
 

देश में अंधेरा और बांग्लादेश को बिक रही बिजली

चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने बिजली सप्लाई को बड़ा मुद्दा बनाया. मध्य प्रदेश में तो कांग्रेस के खेवनहार के रूप में उतरे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद ही प्रदेश में चार से पांच घंटे बिजली सप्लाई का दावा करते रहे. उधर दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने बिजली की दरें 30 फीसदी तक घटाने के वादे को चुनावी मुद्दा बनाया.

Advertisement
X
बिजली का खंभा
बिजली का खंभा

चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने बिजली सप्लाई को बड़ा मुद्दा बनाया. मध्य प्रदेश में तो कांग्रेस के खेवनहार के रूप में उतरे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद ही प्रदेश में चार से पांच घंटे बिजली सप्लाई का दावा करते रहे. उधर दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने बिजली की दरें 30 फीसदी तक घटाने के वादे को चुनावी मुद्दा बनाया.

Advertisement

देश में बिहार जैसे राज्य के पास देश के औसत का छठवां हिस्सा ही बिजली मिल रही है. लेकिन भारत सरकार के पास फिर भी इतनी बिजली है कि उसे पड़ोसी बांग्लादेश को बेचा जा सके.

राज्यसभा में सांसद राजकुमार धूत के सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा, ‘भारत-बांगलादेश विद्युत संचार केंद्र नाम की ग्रिड के माध्यम से भारत से बांगलादेश को बिजली की सप्लाई की जा रही है. इस ग्रिड का उद्घाटन इसी साल 5 अक्टूबर को किया गया है.’ बिजली सप्लाई की वजह का जवाद देते हुए मंत्री ने कहा कि इस बारे में जनवरी 2010 में दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था, इसी के पालन में यह बिजली निर्यात की जा रही है.

Advertisement
Advertisement