scorecardresearch
 

पुंछ की घटना पर पाक के डिप्टी हाईकमिश्नर तलब

सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त मंसूर अहमद खान को तलब किया और जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

Advertisement
X
पाकिस्तान का झंडा
पाकिस्तान का झंडा

सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त मंसूर अहमद खान को तलब किया और जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि खान को सरकार ने दोपहर में तलब किया और उनसे विरोध जताया.

पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार आधी रात के बाद जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा लांघ कर एक भारतीय गश्ती दल पर हमला किया, जिसमें पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए और एक अन्य सैनिक घायल हो गया.

इन हत्याओं ने भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने के अंत में होने वाली वार्ता के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सितंबर में न्यूयार्क में मुलाकात करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement