पाकिस्तानी सेना की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन करने के मामले में भारत विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त सलमान बशीर को तलब किया है. विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर पाकिस्तान से कड़ा ऐतराज जताया है. रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि पाकिस्तान की यह करतूत अमानवीय है.
मंगलवार को पाकिस्तान की 9 बलूच रेजिमेंट ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की और जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट एक चौकी पर तैनात दो भारतीय जवानों की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुंछ इलाके में रातभर फायरिंग होती रही.
इसी पर भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार इस घटना को उकसाने वाली कार्रवाई मान रही है और हम इसकी निंदा करते हैं. इस मुद्दे पर दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) संपर्क में हैं.