भारत ने स्वदेश में बनाई गई मध्यम दूरी की परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-प्रथम बैलिस्टिक मिसाइल का सोमवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. यह मिसाइल 700 किमी दूर स्थित लक्ष्य को निशाना बना सकती है. सेना ने यह प्रायोगिक परीक्षण ओडिशा के तटीय हिस्से पर एक परीक्षण रेंज से किया.
सतह से सतह पर मार करने वाली यह एक चरणीय मिसाइल ठोस प्रणोदकों (propellent) से चलती है. एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बज कर 15 मिनट पर अब्दुल कलाम आईलैंड (व्हीलर आईलैंड) स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड 4 से इसका परीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की रणनीतिक बल कमांड के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत किया गया यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा.
9 मिनट 36 सेकंड में ध्वस्त किया टारगेट
अधिकारी के मुताबिक, इस अत्याधुनिक मिसाइल ने 700 किमी की दूरी नौ मिनट 36 सेकंड में पूरी की. उन्होंने बताया कि अभियानगत तैयारी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एसएफसी द्वारा समय-समय पर की जाने वाली प्रशिक्षण गतिविधि के तहत यह प्रक्षेपण किया गया.
लगातार रखी गई नजर
अधिकारी ने बताया कि परीक्षण के रास्ते पर अत्याधुनिक रडारों, टेलीमेट्री निगरानी केंद्रों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक इन्स्ट्रूमेंट्स और नौसैनिक जहाजों के माध्यम से प्रक्षेपण के बाद से इसके लक्ष्य को भेदने तक नजर रखी गई.