चीन सीमा पर भारत लगातार चौकसी बढ़ा रहा है. इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के डायरेक्टर जनरल एस.एस. देशवाल ने बुधवार को कहा है कि बॉर्डर पर ITBP की स्थिति मजबूत है और जल्द ही सीमा के आसपास अधिक पोस्ट बनाई जाएंगी.
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ITBP के DG एस. एस. देशवाल ने कहा कि भारत और चीन के बीच संबंध काफी बेहतर हैं. हम देश को इस बात का आश्वासन देना चाहते हैं कि बॉर्डर पर सबकुछ सुरक्षित है.
उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 साल में चीन से सटे बॉर्डर इलाके में काफी सड़कें बनाई गई हैं. DG एस. एस. देशवाल ने कहा कि बॉर्डर पर अभी भारत की 180 बॉर्डर आउट पोस्ट (BoP) हैं, जल्द ही इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.
Indo Tibetan Border Police Director General SS Deswal: In the last 5-6 years, more roads have been constructed in the border areas; Currently, we have 180 BOPs (Border Out Posts). Soon new BOPs will be added. https://t.co/pepYM80o9x
— ANI (@ANI) October 23, 2019
आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले काफी लंबे समय से सीमा का विवाद चल रहा है. कई बार दोनों देशों की सेनाएं बॉर्डर इलाकों में आमने-सामने भी आ चुकी हैं.
फिर चाहे वो डोकलाम का विवाद हो या फिर उत्तराखंड में कई बार चीनी सेना द्वारा की गई घुसपैठ हो. बॉर्डर पर चीन और भारत की सेना आमने-सामने आई हैं, लेकिन हर बार मामला सुलझा लिया जाता है.
हाल ही में भारत आए थे चीनी राष्ट्रपति
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाल ही में भारत दौरे पर आए थे. तमिलनाडु में शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच अनौपचारिक मुलाकात हुई थी, जिसमें कई मसलों पर बात हुई थी. भारत और चीन इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर काफी विवाद हैं, हालांकि इन विवादों को पीछे छोड़ दोस्ती को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. भारत की ओर से सीमा विवाद पर चीन से बातचीत की अगुवाई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल कर रहे हैं.