scorecardresearch
 

ब्रिटेन के साथ बातचीत में भारत उठाएगा माल्या के प्रत्यर्पण का मामला

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत और ब्रिटेन के बीच बातचीत के दौरान आतंकवाद खत्म करने को लेकर सहयोग सहित अन्य मुद्दे भी उठेंगे.

Advertisement
X
गृह सचिव राजीव महर्षि
गृह सचिव राजीव महर्षि

Advertisement

ब्रिटेन के साथ गुरुवार को होने वाली गृह सचिव स्तर की बातचीत के दौरान भारत भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के जल्दी प्रत्यर्पण का मामला उठाएगा.

केन्द्रीय गृहसचिव राजीव महर्षि गुरुवार को ब्रिटिश गृह विभाग में दूसरे स्थाई सचिव और अपने समकक्ष पात्सी विल्किंसन से मुलाकात करेंगे. इस दौरान गृह सचिव विजय माल्या की प्रत्यर्पण प्रक्रिया में तेजी लाने और उसे पूरा करने का मुद्दा उठाएंगे.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत और ब्रिटेन के बीच बातचीत के दौरान आतंकवाद खत्म करने को लेकर सहयोग सहित अन्य मुद्दे भी उठेंगे. उन्होंने कहा, बातचीत में परस्पर कानूनी सहायता संधि, खुफिया सूचनाएं साझा करने की प्रक्रिया को मजबूत करना और वीजा संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी.

गिरफ्तार हुआ माल्या, जमानत भी मिली
पिछले एक वर्ष से ब्रिटेन में रह रहे 61 वर्षीय माल्या को भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर स्कॉटलैंड यार्ड ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. हालांकि गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों के भीतर लंदन की अदालत ने ठगी और धोखाधड़ी के आरोपी माल्या को जमानत पर छोड़ दिया.

Advertisement

भारत की ओर से यूके क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) मामले में पैरवी करेंगे. माल्या पर देश के अलग-अलग बैंकों का 9000 करोड़ से ज्यादा का बकाया है. 2 मार्च 2016 को माल्या भारत से फरार हो गया.

भारत-ब्रिटेन के बीच अभी तक एक प्रत्यर्पण
भारत और ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण संधि है, जिस पर 1992 में हस्ताक्षर हुए. हालांकि अभी तक दोनों देशों के बीच केवल एक प्रत्यर्पण हो पाया है. पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन ने समीरभाई वीनूभाई पटेल को 2002 के गोधरा दंगा मामले में ट्रायल का सामना करने के लिए भारत वापस भेजा.

भारत ने दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के मुताबिक माल्या के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक सिफारिश की है.

Advertisement
Advertisement