जी-7 देशों की बैठक में भारत आतंकवाद का मुद्दा प्रखर रूप से उठाने पर विचार कर रहा है. भारत जी-7 की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करने का मुद्दा उठाएगा. इसके साथ ही भारत दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद और लखवी के खातों को सील करने की मांग करेगा.
ग्रुप-7 देशों की बैठक में भारत के एजेंडे पर आतंकवाद मुख्य रूप से रहेगा. 'मेल टुडे' की खबर के मुताबिक, जी-7 की बैठक में दाऊद, हाफिज सईद और लखवी के खातों को सील करने की मांग होगी. भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सामने आतंकियों और आतंकी संगठनों के बैंक अकाउंट संपत्ति जब्त करने की मांग करेगा.
भारत बैठक में 26/11 आतंकी हमलों के खिलाफ जकीउर रहमान और हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के ढीले रवैये की भी शिकायत करेगा. जी-7 की बैठक 21-26 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया में होनी है.
सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हम तीनों आतंकियों को लेकर बैठक में गंभीरता से मुद्दा उठाएंगे. अधिकारी ने बताया कि हाल ही में आई पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अप्रैल को एक कमेटी इस बाबत गठित की गई थी. भारत बैठक में इस मसले की ताजा स्थिति जानने की कोशिश करेगा.